सोमवार, 14 अगस्त 2023

#SDPO Sanjay Kumar Pandey

 

राष्ट्रपति के हाथों दूसरी बार सम्मानित होंगे सीवान के संजय कुमार, पढ़िए स्टोरी.

#viralstory
#SDPO Sanjay Kumar Pandey
#bloger.com
एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय

एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय

  • Follow us on

अंकित कुमार सिंह/ सीवान. बिहार पुलिस सेवा में लगातार 29 वर्षों से सेवा दे रहे संजय कुमार पांडेय वीरता अवार्ड से सम्मानित होंगे. संजय कुमार पांडेय सीवान जिला के दरौली प्रखंड अंतर्गत पूनक गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में बिहार के समस्तीपुर सदर में एसडीपीओ के पद पर कार्य हैं. वहीं वीरता अवार्ड से सम्मानित होने की जानकारी मिलने पर जिले वासी काफी उत्सुक हैं, वो इस साल जिला के इकलौते पदाधिकारी हैं, जो राष्ट्रपति के हाथों वीरता अवार्ड से सम्मानित होंगे. बता दें कि उनके बेहतर कार्यों के लिए पहले भी 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.

संजय कुमार पांडेय दारोगा से पदोन्नति लेकर डीएसपी बनने तक का सफर तय किया है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रुप में संजय कुमार पांडेय जाने जाते हैं. राष्ट्रपति से पहले भी वीरता पुरस्कार मिल चुका है. वहीं विभाग के द्वारा आंतरिक सुरक्षा अवार्ड से भी नवाजा गया है. सीवान निवासी संजय कुमार पांडेय की वर्ष 1994 में पुलिस विभाग में दारोगा के पद पर इंट्री हुई. प्रशिक्षण के बाद पहली पोस्टिंग जहानाबाद में हुई थी. उसके बाद बेगूसराय, खगड़िया और बांका में बतौर थानाध्यक्ष के पद पर कार्य किया.

रविवार, 28 मई 2023

Interview resume for freshers

Indian company joining kit

Interview is very important part of our life.

Fraser are innocent in interview,First interview is very crucial for any body.
But u ever think how to create resume and make over yourself for interview.

In the next 
How to crack interview in first time.
How to crack experience person interview.

Mr Amit Kumar